First Wedding night: आप सभी ने फिल्मों या असल जिंदगी में देखा होगा कि, सुहागरात के दिन दुल्हा दुल्हन का कमरा रंग बिरंगे फूलों से सजा रहता है. साथ ही माहौल को और रोमांटिक और रूम को खुशबूदार बनाने के लिए महकदार इत्र का भी इस्तेमाल किया जाता है. आजकल तो सुहागरात में रूम डेकोरेट करवाना ट्रेंड हो गया है. लोग अपनी मन पसन्द फूलों से कमरा सजवाते हैं. लेकिन हम से ज्यादातर लोग ये नहीं जानते हैं कि आखिर सुहागरात में नए जोड़े का रूम क्यों सजाया जाता है? ऐसे में आज हम आपको इसके पीछे का सही कारण बताए जा रहे हैं.
क्यों सजाया जाता है सुहागरात वाला कमरा
हिन्दू धर्म में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है. जिसके कारण इसमें होने वाले हर एक रीति रिवाज का अलग स्थान है, जिसका महत्व भी अपने अपने जगह पर बहुत अधिक है. हिंदू धर्म को मानने वाले बताते हैं कि, शादी के बाद सुहागरात वाले दिन कमरे को सजाने के पीछे कई कारण हैं. वर्षों से यह माना जाता है कि जब कोई नव विवाहित जोड़े एक बंधन में बंध जाते हैं, तो उन्हें और करीब लाने में फूलों का बहुत बड़ा योगदान होता है.
Chocolate Day: चॉकलेट डे बनेगा ख़ास,जब पार्टनर को खिलाएंगे घर का बना चॉकलेट आईसक्रीम,जानें रेसिपी
साथ ही ये भी माना जाता है कि, दूल्हा और दुल्हन के कमरे को फूलों से साजाने पर उनकी जिंदगी फूलों की तरह हमेशा महकती है और नए जीवन की शुरुआत फूलों की तरह खूबसूरत होती है. इसके अलावा कमरे को तरह तरह के खुशबूदार फुल और लाइटिंग से सजने पर कमरे का माहौल एकदम रोमांटिक हो जाता है. कई लोग कमरे में फूलों के साथ ही मिठाई और दूध भी रखते हैं. ऐसा करने के पीछे लोग मानते हैं कि दूल्हा और दुल्हन की जिंदगी में मिठास आती है और वे पूरी जिंदगी प्यार , स्नेह से गुजरते हैं.
First Wedding night: इन फूलों से सजाएं कमरा
सुहागरात में फूलों से कमरा सजाते समय गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. लव का प्रतीक गुलाब से सुहागरात का कमरा सजाने पर नए जोड़े इसकी खुशबू में डूब जायेंगे. साथ ही आप अपने मन पसंद फूलों से भी कमरा सजवा सकते हैं. इसके अलावा लैवेंडर की खुशबू के इत्र और इसके फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. कमरे में और रोमांटिक माहौल बनाने के लिए आप लाइट्स और कैंडल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Eye Care:क्या आपको आंखों में महसूस हो रहा है धुंधलापन? तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे