Fenugreek for Weight Loss: शरीर से मोटापा को दूर करने के लिए रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली मीठी बेहद फायदेमंद है. यदि आप भी लंबे समय से मोटापा से परेशान है तो मेथी के बीज का सेवन बेहतरीन विकल्प है. मेथी के दाने में पाया जाने वाला पोषक तत्व ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित करने का काम करता है. रोजाना मेथी के बीज के सेवन से शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ती है जिससे सुजन भी काम होता है. आइए जानते हैं मेथी के सेवन से मोटापा को कैसे दूर किया जाता है.
वजन कंट्रोल के लिए कैसे फायदेमंद है मेथी
दरअसल मेथी में पाए जाने वाले पोषक तत्व मेटाबॉलिज्म को तेजी से बूस्ट करते हैं जिससे शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी जलने लगती है. रोजाना मेथी के बीज के सेवन से शरीर में टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन की भी वृद्धि होती है. मेथी के बीज से महिला और पुरुष दोनों को फायदा होता है.
ये भी पढ़ें: दिवाली के दिन भूलकर भी ना करें ये गलती वरना घर से भाग जाएगी लक्ष्मी, पढ़ें
वजन घटाने के लिए मेथी का करें उपयोग
रोजाना मेथी के सेवन से तेजी से पेट की चर्बी कम होती है. दरअसल किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला मेथी कोई तरह के औषधीय गुना से भरा होता है जो प्राकृतिक रूप से वजन घटाने में मदद करता है. वजन घटाने के लिए मेथी के बीज को रात में पानी में भिगोकर छोड़ देना चाहिए और सुबह उठकर सेवन करना चाहिए.
मेथी के दाने से तैयार करें चाय
मीठी स्वाद में बेहद ही कड़वा लगता है. मेथी को चाय के रूप में भी डाइट में शामिल किया जा सकता है. मेथी के चाय को तैयार करने के लिए एक पैन में पानी को उबालकर दालचीनी, अदरक और इलायची के साथ मेथी का इस्तेमाल कर लेना चाहिए. लगभग 5 मिनट तक अच्छे से उबालने के बाद चाय का सेवन किया जा सकता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें