Earrings for Women : क्या आप भी ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए भारी भड़कम इयररिंग्स के बजाय छोटे और खूबसूरत इयरिंग्स की तलाश में हैं? अगर हां! तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको छोटे लेकिन ट्रेंडी इयरिंग्स के डिजाइंस के बारे में बताएंगे जो आपके कानों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेंगे. खास बात ये है कि आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए गोल्ड के कुछ यूनिक और ट्रेंडी इयररिंग्स के डिजाइंस देखते हैं..
चांद डिजाइन वाला इयररिंग्स
यदि आप अपने लिए डेली यूज में पहनने वाला इयरिंग्स ढूंढ रहे हैं तो चांद शेप का ये गोल्ड इयरिंग्स आपके लिए काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसमें सबसे पहले एक गोल आकार का घेराव बनाया गया है जिसके बीच में चांद का डिजाइंस दिया गया हुआ है.
फ्लावर इयररिंग डिजाइन
यदि आपको फूल पत्ती वाला डिजाइन पसंद हैं तो ये इयरिंग्स आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. ये दिखने में जितना सिंपल है उससे कई गुना अधिक ये खूबसूरत है. खास बात ये हैं कि इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है.
Earrings for Women : डायमंड वाली बाली
यदि आपको कान में बाली पहनना पसंद है तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस कान की बाली में आधा भाग पर डायमंड लगाया गया और आधा भाग गोल्ड का है. जिससे इसकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आ रही है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें