ठंड का सीजन शुरू होने के साथ साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है.अगर आपकी भी शादी हो रही है और आप वेडिंग डेस्टिनेशन करना चाहते हैं तो आपके लिए भारत में कई ऐसे स्पॉट हैं.अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी शादी यादगार बन जाए तो आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं.भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं जहां आप अपनी शादी को लाइफ टाइम मोमेंट बना सकते हैं. तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन-कौन सी जगह हैं.
जोधपुर
राजस्थान के जोधपुर की आन-बान-शान की बात ही कुछ और है.डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जोधपुर एक बहुत ही अच्छी जगहों में से एक है.उम्मेद भवन और रणबंका पैलेस(Ranbanka Palace) जैसे कई होटल जोधपुर में मौजूद हैं, जो आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग में चार चांद लगा देंगे.वहीं राजस्थान का परंपरागत खाना आपके स्वाद को दोगुना कर देगा.
लवासा
महाराष्ट्र में लवासा एक बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है. लवासा को इटली के पोर्टोफिनो शहर की शैली में बनाया गया है.अगर आप परफेक्ट डेस्टिनेशन वेडिंग की तलाश में हैं तो इस जगह पर आकर आपकी तलाश पूरी हो जाएगी.लवासा एक ड्रीम डेस्टिनेशन है.ये भी पढ़ें :
खजुराहो
मध्यप्रदेश के बुदेलखंड में स्थित खजुराहो(Khajuraho) की शान किसी से भी छिपी नहीं है.खजुराहो धार्मिक होने के साथ साथ एक रोमांटिक जगह भी है.खजुराहों में बनें खास तरह के मंदिरों को देखने के लिए टूरिस्टों का जमावड़ा लगा रहता है.खजुराहो में कई शानदार होटल हैं. जहां आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं.वहीं जो लोग आपकी शादी में शरीक होने के लिए आएंगे वो घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं.
केरल
केरल की सुंदरता के क्या कहने.इसे यूं ही नहीं गॉड्स ओन कंट्री कहा जाता है.अगर आप अपनी वेडिंग को कभी नहीं भूलने वाला बनाना चाहते हैं तो आपको यहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग जरूर करनी चाहिए.कोवलम और वर्कला के समुद्र के किनारे आप अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग को प्लान कर सकते हैं.यकीन मानिए इस तरह की वेडिंग, कपल्स के साथ इसमें शिरकत करने वाले लोगों के लिए भी यादगार बन जाती है.
शिमला
शिमला एक बेहद रोमांटिक जगहों में से एक है.बर्फ के ढंके पहाड़ों के बीच आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग बेहद शानदार होगी.शिमला में कई ऐसे रिजॉर्ट हैं जो आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग को बहुत ही शानदार तरीके से प्लान कर देंगे.