हम में से कई लोग ऐसे होंगे जो अपने चेहरे का तो ध्यान रखते हैं.लेकिन गर्दन पर इतना ध्यान नहीं देते.कई बार मौसम बदलने और तेज धूप की वजह से गर्दन में कालापन आ जाता है, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं.पुरुष या फिर महिलाएं ज्यादातर लोग गर्दन की केयर नहीं करते.लेकिन गर्दन की टैनिंग हमारे शरीर की सुंदरता को कम करती है. गर्दन की टैनिंग की वजह से महिलाओं को काफी दिक्कत होती है.
हालांकि गर्दन की टैनिंग की दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स आते हैं.लेकिन ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ-साथ केमिकल बेस्ड होते हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपनी गर्दन के कालेपन को दूर कर सकती हैं.अगर आप इन नुस्खों को अपनी रुटीन लाइफ में शामिल करेंगे तो इसका फायदा आपको जरूर दिखेगा.इससे आपकी टैनिंग भी दूर होगी.तो चलिए जानते है क्या हैं ये घरेलू नुस्खे.
नींबू और दूध दूर करेगा कालापन
अगर आप अपनी गर्दन की टैनिंग को हटाना चाहते हैं तो ये बेहद कारगर उपाय है.नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है.ये एक तरह के नैचुरल ब्लीच का काम करता है.इसके लिए आपको एक बाउल में नींबू का रस और थोड़ा सा दूध डालना होगा.इसके रस को आप नींबू के छिलके की मदद से अपनी गर्दन पर धीरे धीरे रगड़ें.इससे आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा.
कच्चा आलू भी असरदार
कच्चा आलू स्किन में पिगमेंटेशन को दूर करने का काम करता है.इसके लिए आपको एक छोटा आलू चाहिए होगा.आलू को पहले छील लें और उसे कद्दूकस कर लें. कद्दूकस किए आलू से रस निकाल लें.फिर इस रस को अपनी गर्दन पर लगाकर छोड़ दीजिए, जब तक ये सूख ना जाए.इसके बाद इसे साफ पानी से धो दें.
उबटन से निखरेगी गर्दन
आप हल्दी,बेसन और दूध की मदद से उबटन बना लें.फिर इस पेस्ट को अपने गर्दन पर लगाएं ये नुस्खा आपकी गर्दन के कालेपन को दूर करेगा.इसके लिए आपको एक बाउल में बेसन लेना होगा,फिर इसमें एक टेबल स्पून हल्दी और थोड़ा दूध मिला लें.जब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे अपनी गर्दन पर लगाकर छोड़ दें.जब ये सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो दें.
चंदन का पाउडर और दूध
ये नुस्खा ना केवल आपकी गर्दन की टैनिंग को दूर करेगा बल्कि आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा.इसके लिए आपको एक बाउल में चंदन का पाउडर और दूध चाहिए होगा.इन दोनों को मिलाकर आप एक गाढ़ा पेस्ट बना लें.इस पेस्ट को आप अपनी गर्दन पर लगा लीजिए.और जब ये सूख जाए तो इसे धो दें.
Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.
ये भी पढ़ें :काम की बात: सर्दियों में होने वाले जोड़ों के दर्द से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू तरीके, छूमंतर होगी परेशानी