Corn Paratha Pizza : क्या आप भी बाजार में बिक रहे पिज्जा को खाकर बोर हो गए हैं? और घर पर ही कुछ नए अंदाज में पिज्जा खाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे खाकर आपको मज़ा आ जायेगा. हम बात कर रहे हैं कॉर्न पराठा पिज्जा के बारे में.. यह रेसिपी खाने में जितना टेस्टी होता है उससे कई गुना अधिक इसे बनाना आसान है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.
Corn Paratha Pizza : आवश्यक सामग्री
भुट्टे- 2 पीस (कद्दूकस)
मक्का आटा- 4 चम्मच
कॉर्न फ्लोर- 2 चम्मच
चिल्ली फलैक्स- 1 चम्मच
पिज्जा सीजनिंग- 1 चम्मच
नमक – ½ चम्मच
मेल्टेड बटर- 2 चम्मच
सब्जी (प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च ) – 1 कप
मोज्जरेल्ला चीज- 200 ग्राम
पिज्जा सॉस- 50 एमएल
ये भी पढ़ें : Lemon Coriander Soup Recipe : चुटकियों में होटल जैसा बनाएं लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप, फैमिली वाले हो जायेंगे हैप्पी
आवश्यक सामग्री
- ऊपर बताए गए सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर एक बढ़िया सा मिश्रण तैयार कर लें.
- इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन पर बटर लगाकर मीडियम साइज के पिज्जा का मिश्रण डालकर दोनों साइड से पिंक होने तक सेक लें.
- पराठा बन जाने के बाद उसपर बटर लगाकर पिज्जा सॉस लगाएं.
- इसके बाद उसपर हरी सब्जियां डालें.
- अब इसके ऊपर से मोज्जरेल्ला चीज, चिल्ली फलैक्स और पिज्जा सीजनिंग डालकर 200°C पर प्री-हीट ओवन में 8-10 मिनट तक बेक करें.
- आपका टेस्टी पिज्जा बनकर तैयार है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें