Chocolate Banana Cake : क्या आप भी अपने बच्चों के सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें बाहर के चीजों को खाने से मना करते हैं? अगर हां! तो क्यों न उन्हें घर पर ही कुछ हेल्थी और टेस्टी डिशेज बनाकर खिलाया जाए? अगर आपके बच्चों को मीठा खाना बहुत पसंद है तो आप उन्हें टेस्टी सा केक बनाकर खिला सकती है. खास बात यह है कि ये केक बनाने में भी आसान है और यह हेल्थ के लिए बिलकुल परफेक्ट है. दरअसल हम जिस केक की बात कर रहे हैं उसका नाम चॉकलेट बनाना केक है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.
Chocolate Banana Cake : आवश्यक सामग्री
केला
पीनट बटर
कोको पाउडर
चॉकलेट
फ्रूट्स
ये भी पढ़ें : Pudina Panna : मानसून में खुद को फिट रखने के लिए पिएं ये हेल्थी जूस, स्वाद इतना लाजवाब कि हर कोई पूछेगा रेसिपी
बनाने की विधि
- चॉकलेट बनाना केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में केला, पीनट बटर और कोको पाउडर डालें और अच्छी तरह से पेस्ट तैयार कर लें.
- इसके बाद एक बेकिंग मोल्ड लें, उसमें तेल लगाएं और फिर तैयार किए गए बैटर को डालें.
- अब इसे ओवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर 5 से 7 मिनट तक बेक करें.
- किसी नुकीली चीज की मदद से इसे चेक करने पर मालूम चल जाए कि यह पूरी तरह से पक गया है तो इसे ओवन से बाहर निकाल दें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- अब, एक अलग बाउल में, कुछ चॉकलेट मेल्ट करें और फिर इसे केक के ऊपर डालें.
- आप चाहे तो इसे सजाने के लिए ऊपर से फ्रूट्स डाल सकते हैं.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें