Stylish bangles: महिलाएं कितनी भी अच्छी साड़ी क्यों न पहन ले, कितने भी अच्छे से मेकअप क्यों न कर ले लेकिन उसका चमक तब तक फीका लगता है जब तक वो अपने हाथ में कुछ पहन न लें. वैसे तो अभी शादियों का सीजन चल रहा है. जिसमे हर महिलाओं को एक दूसरे से सुंदर दिखना है. ऐसे में आपके पास साड़ी के साथ साथ कंगन(बैंगल्स) का भी बेस्ट कलेक्शन होना बहुत जरूरी है. जिससे फंशन में आप ही सबसे खूबसूरत दिखे. हम आपके लिए लेकर आए है इस सीजन का बेस्ट बैंगल्स कलेक्शन जिसे लड़की, महिलाएं हर फंसन में पहन सकती है. तो चलिए देखते है आज का बेस्ट बैंगल्स कलेक्शन ….
Stylish Bangles Design:
Peacock textured pattern bangles

इस पीकॉक टेक्सचर्ड पैटर्न बैंगल्स को गोल्ड में सेट किया गया है. जिसे आप आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है.
Gold-Plated Embellished Bangles

इस बैंगल्स को आप ट्रेडिशनल साड़ी के साथ कैरी कर सकती है.जिसमें आप बेहद ही खूबसूरत दिखेंगी. यह आपको रॉयल लूक देगा.
White Beaded Handcrafted Bangles

यह गोल्ड-प्लेटेड और सफ़ेद बीडेड हैंडक्राफ़्टेड चूड़ियों का सेट है जिसे आप ट्रेडिशनल के साथ साथ वेस्टर्न लुक में भी पहन सकती है. यह आपके कॉन्फेडेंस लेवल को भी बढ़ाएगा.
American Diamond Studded Bangles

यह अमेरिकन डायमंड स्टडेड कड़ा है. जिसे मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हहै यह आपको स्टाइलिश लुक देगा.
White AD-Studded Traditional Handcrafted Bangles

यह बैंगल्स ट्रेडिशनल हैंडक्राफ्टेड एडी स्टडेड है. जिसे आप वेस्टर्न और मॉडर्न दोनो ड्रेस के साथ पहन सकती है. यह आपके लुक में चार चांद लेगा देगा.
ये भी पढ़ें: Indian Passport: भारत में कई रंगों के क्यों होते हैं पासपोर्ट? जानें रोचक कारण