Weather Update: सितंबर का महीना शुरू होते ही बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी है.लेकिन अबकी बार उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश की संभावना कम है. लेकिन असम, अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड,मेघालय,त्रिपुरा, तमिलनाडु और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है. आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली में ये रहेगा मौसम
दिल्ली में आज मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में हवा चलती रहेगी और आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.फिलहाल दिल्ली में आज बारिश की संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश में गर्मी करेगी लोगों को परेशान
उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना नहीं है.आज पूरे प्रदेश में तेज धूप पड़ती रहेगी जिसकी वजह से गर्मी रहेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम का तापमान 35 डिग्री हो सकता है.
हिमाचल-उत्तराखंड में ये रहेगा मौसम
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश – उत्तराखंड में भी किसी किसी स्थान पर हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होगी. भारी बारिश की संभावना नहीं है. हिमाचल प्रदेश में लगातार भूस्खलन हो रहा है और मंडी कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह टूट गया है जिसकी वजह से भारी वाहनों का आना-जाना बंद है.
आपकेलिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें