Vande Bharat: देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है अब तक देश में 50 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही हैं.अब जानकारी मिल रही है कि जल्द ही रांची -हावड़ा रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी.बता दें
हाल ही में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑरेंज और डार्क ग्रे कलर की तस्वीरें शेयर की थीं.
ये हो सकता है टाइम टेबल
सूत्रों के मुताबिक रांची से हावड़ा चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:20 पर रांची से खुलेगी और 11:55 पर हावड़ा पहुंच जाएगी. वही वापसी में हावड़ा से दोपहर 3:30 पर मिनट पर खुलेगी और 10:10 पर रांची पहुंच जाएगी. हावड़ा से रांची की दूरी को यह ट्रेन 6 घंटे 25 मिनट में पूरा करेगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद समय और तारीख की अधिकारिक घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें :Seema Haider : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की सहेली ने किया बड़ा खुलासा, सामने आई ये सच्चाई, जानें
वंदे भारत में होंगे ये बदलाव
नए बदलावों के अंतर्गत वंदे भारत ट्रेन में डिक्लाइनिंग एंगल को बढ़ाया जा रहा है जिससे इसे आसानी से पीछे की ओर ज्यादा झुकाया जा सकता है और यात्री आराम से सो सकते हैं. ट्रेन की सीटों को ज्यादा गद्देदार बनाया जा रहा है और एग्जीक्यूटिव क्लास फुट रेस्ट एरिया को बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ-साथ वॉश वेशन में बदलाव करते हुए उसकी गहराई को बढ़ाया जा रहा है जिससे कि बाहर की तरफ छीटें ना आएं.
दिव्यांगों के लिए होगी यह सुविधा
टॉयलेट्स में पर्याप्त रोशनी के लिए अच्छी लाइट्स भी लगाई जा रही हैं. ट्रेन के अंदर एंटी क्लाइंबिंग डिवाइस भी लगाई जा रही है जिससे कि सफर को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके और खिड़कियों के पर्दों को और अच्छी क्वालिटी का लगाया जा रहा है.दिव्यांगों द्वारा यूज की जाने वाली व्हीलचेयर के लिए कोच के अंदर फिक्सिंग पॉइंट लगाए जाएंगे जिससे कि उन्हें और अच्छा अनुभव मिलेगा.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें