Vande Bharat: भारतीय रेलवे की तरफ से देश में हर महीने किसी न किसी राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है. अब तक पूरे देश में 50 वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है.इसी क्रम में अब रेलवे ने उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों को एक और तोहफा देते हुए टाटानगर से लेकर वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने की तैयारी कर ली है.आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
150 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी रफ्तार
जानकारी के मुताबिक टाटानगर से वाराणसी के बीच चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस को 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा. एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी अंतिम चरण में है. उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने यानी सितंबर में टाटानगर से वाराणसी के बीच यह वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ सकती है.
जयपुर-चंडीगढ़ के बीच भी चलाई जाएगी वंदे भारत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन राजस्थान से हरियाणा होते हुए पंजाब पहुंचेगी. इस ट्रेन को हो सकता है जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाए. बता दें कि अभी राजस्थान से जो ट्रेनें संचालित हो रही हैं उनमें जोधपुर से साबरमती,जयपुर से उदयपुर और अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें