Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में भाजपा नेताओं ने प्रचार करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. 4 दिन बाद राजस्थान में मतदान होगा इससे पहले भाजपा अपने बड़े से बड़े नेता को चुनावी मैदान में लाना चाहती है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस चुनाव प्रचार में ताबड़तोड़ विधानसभाओं को कर रहे हैं.
मोदी-योगी की जोड़ी करेगी धुआंधार प्रचार
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी मारवाड़ जंक्शन विधानसभा में रैली को सम्बोधित करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी राजस्थान में रामगढ़, भरतपुर सीकरी में रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें:स्टेचू ऑफ़ यूनिटी सहित गुजरात की इन प्रसिद्ध जगहों पर घुमाएगा IRCTC,कम खर्चे में लॉन्च किया ये टूर पैकेज
जेपी नड्डा करेंगे रोड शो
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उदयपुर में विजय संकल्प रोड शो करेंगे वही राजसमंद में भी उनकी एक रैली होगी.
हेमंत विश्व शर्मा 3 रैली करेंगे संबोधित
असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता हेमंत विश्व शर्मा तीन विधानसभा क्षेत्र रैली करेंगे वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी तीन रोड शो करेंगी.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें