Rajasthan assembly Election 2023 AAP Candidate list: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपनी दूसरी सूची को आज जारी कर दिया है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
अब तक 44 प्रत्याशियों के नामों की हो चुकी है घोषणा
बता दें 26 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी ने 23 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की थी इसके साथ ही अब आम आदमी पार्टी के कुल 44 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने सीकर विधानसभा सीट पर झाबर सिंह खिच्चर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं जोधपुर से रोहित जोशी के नाम का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में “आप” ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची की जारी,भूपेश बघेल के खिलाफ उतारा ये उम्मीदवार
I.N.D.I.A गठबंधन राज्यों में नहीं चढ़ रहा परवान
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस वैसे तो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन राज्यों में यह गठबंधन परवान नहीं चढ़ पा रहा है जिसके कारण सभी पार्टियों अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. मध्य प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में आपस में घमासान मचा हुआ है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें