Weather News: देश भर में मौसम ने एक बार फिर तेजी से करवट ले लिया है। कई राज्यों में हल्की बारिश के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। तो वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में खराब मौसम के चलते कई हिस्सों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। अलीगढ़ में आदेश जारी करके कहा गया है कि खराब मौसम के चलते 28 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इनमें से कई राज्यों में बारिश शुरू भी हो गई है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 29 नवंबर से ठंड बढ़ जाएगी।
2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
बदले मौसम के कारण दिसंबर के महीने की शुरुआत में 2 से 3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिल्ली में हल्के से मध्यम तक कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें:राजस्थान में चुनाव प्रचार थमा,199 सीटों पर 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 25 नवंबर को डालेंगे वोट
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु के साथ-साथ अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ अन्य जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पहाड़ों में पश्चिमी हिमालय के ऊपरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है।
गुजरात में आफत की बारिश
गुजरात के कई हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई है। बारिश से घरों और खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बिजली गिरने से संबंधित मौत रविवार सुबह से लेकर 24 घंटों के अंतराल में हुईं। सबसे ज्यादा मौत दाहोद, तापी, डांग, अमरेली, सुरेंद्रनगर, बोटाद, मेहसाणा, खेड़ा, पंचमहल, साबरकांठा, अहमदाबाद, भरूच और देवभूमि द्वारका जिलों में हुईं।
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें