Railways Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की 10 हजार से ज्यादा ट्रेनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों लोग अपनी यात्रा करते हैं.ट्रेन का सफर करने के लिए सबसे पहले आप रेलवे स्टेशन जाते हैं.जब आप रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं तो आपको यात्रा और प्लेटफॉर्म से संबंधी कुछ ऐसे जरूरी नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.जिनका पालन आपको जरूर करना चाहिए.अगर आप ऐसा नहीं करते हैं. तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.
जरूर लें प्लेटफॉर्म टिकट
अगर आप कभी भी किसी सगे संबंधी को छोड़ने या विदा करने जा रहे हैं तो और आप अंदर प्लेटफार्म तक जाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना चाहिए. प्लेटफॉर्म टिकट अगर आप नहीं लेंगे. तो कभी कभी टीटीई आपको पकड़ सकता है और आप पर जुर्माना लगा सकता है.
ट्रेन टिकट के बिना कभी ना करें यात्रा
यात्रा करने से पहले आपको एक ट्रेन टिकट जरूर लेनी चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में यात्री टिकट नहीं ले पाता लेकिन अगर आपके साथ कभी ऐसा हो तो ट्रेन में घुसते ही तुरंत टीटीई से संपर्क करें जो कि आप की ट्रेन टिकट को ट्रेन के अंदर ही बना देगा. अगर आपने ट्रेन के अंदर भी टिकट नहीं बनवाई तो आपको ट्रेन की टिकट से कई गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ सकता है.
बहुत जरूरी होने पर ही खींचें ट्रेन की जंजीर
कभी भी बिना किसी इमरजेंसी के ट्रेन में लगी हुई जंजीर को ना खींचे अगर आप बिना किसी ऐसे
अति आवश्यक काम जबकि ट्रेन का रुकना जरूरी हो तब ही जंजीर को खींचे अन्यथा बिना किसी काम के आप जंजीर खींचते हैं तो आपको जुर्माना और सजा दोनों हो सकते हैं .
ज्वलनशील पदार्थ,पटाखे आदि ना ले जाएं साथ
ट्रेन के अंदर आप बिना परमिशन के कभी भी विस्फोटक सामग्री ना ले जाएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पर रेलवे द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है और हो सकता कि जुर्माना और सजा दोनों ही आपको हो जाएं. कभी भी भूल से ऊपर बताए गए नियमों को अनदेखा ना करें और उनका पालन जरूर करें.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें