Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और यात्रा करने का समय बचाने के लिए पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों को ज्यादा से ज्यादा चलाने के मिशन को शुरू दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने 120 वंदे भारत एक्सप्रेस को बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 2019 से हुई थी. जिसके बाद अब तक पूरे देश में 14 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जा चुका है.
इतनी वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण होगा शुरू
जानकारी के मुताबिक अगस्त 2023 तक 120 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण शुरू हो जाएगा. इसके लिए लातूर में फैक्ट्री बनाने के लिए 600 करोड़ की मंजूरी भी रेलवे द्वारा दे दी गई है.भारत सरकार का लक्ष्य है कि पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाए. एक आंकड़े के मुताबिक देश में 150 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की योजना है.जानकारी के मुताबिक भारत में 70 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को 2024 तक शुरू किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Railways का बड़ा निर्णय,देश का पहला दिव्यांगजनों को समर्पित स्टेशन बनेगा आगरा कैंट,होंगी ये सुविधाएं
वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार
बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.
इतनी होगी स्पीड
वंदे मेट्रो ट्रेन भारत में दिसंबर 2023 बनकर तैयार हो जाएगी. इस ट्रेन की रफ्तार 125 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस मेट्रो रेल की डिजाइन का जिम्मा भारतीय इंजीनियर संभाल रहे हैं. वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने के बाद लोगों को जहां एक तरफ से रोजगार की सुविधा ज्यादा मिलेगी वहीं 100 किलोमीटर के बीच बसे शहरों को कम समय में बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें