MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे जुबानी हमला बोल रहे हैं इसी क्रम में प्रियंका गांधी ने भी मध्य प्रदेश की एक सभा में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला था. जिसके बाद अब बीजेपी ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर झूठी टिप्पणी की है. उसके बाद अब चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
प्रियंका गांधी मोदी पर की थी ये टिप्पणी
प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण कर दिया है और बीएचईएल को अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया है इसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग को यह शिकायत की थी कि प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह झूठी टिप्पणी की है.
ये भी पढ़ें:स्टेचू ऑफ़ यूनिटी सहित गुजरात की इन प्रसिद्ध जगहों पर घुमाएगा IRCTC,कम खर्चे में लॉन्च किया ये टूर पैकेज
चुनाव आयोग ने नोटिस किया जारी
चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रियंका गांधी को नोटिस जारी कर दिया है और कहा है कि वह गुरुवार रात 8:00 बजे तक चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब दाखिल करें. बता दें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ रेलिया को संबोधित कर रहे हैं.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें