Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार इस समय जोड़-तोड़ से चल रहा है. इसी क्रम में प्रियंका गांधी भी मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं.कल प्रियंका गांधी भी इंदौर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थी जहां पर पार्टी के एक नेता ने उन्हें खाली गुलदस्ता मंच पर भेंट किया उसके बाद प्रियंका गांधी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं.
https://x.com/umeshindore/status/1721573835592638771?s=20
गाली गुलदस्ता मिलने पर मुस्करा उठीं प्रियंका
प्रियंका गांधी इंदौर 5 में जब जन सभा को संबोधित करने के लिए पहुंची तो मंच पर उनका स्वागत स्थानीय नेताओं द्वारा किया जा रहा था तभी एक स्थानीय नेता मंच पर पहुंचे और उन्होंने प्रियंका गांधी को एक गुलदस्ता भेंट किया. तभी प्रियंका गांधी ने उस गुलदस्ता को देखा जो कि बिना फूलों के था और प्रियंका गांधी उसे देखकर मुस्कुरा उठी और उस नेता से भी मुस्कुरा कर पूछा कि इसमें तो फूल नहीं है.
ये भी पढ़ें:नॉर्थ ईस्ट के इन 5 राज्यों में कम खर्चे में घूमने का मौका दे रहा IRCTC,15 दिन का होगा टूर,देखें डिटेल
भाजपा पर बोला हमला
प्रियंका गांधी ने अपनी इस रैली में भी बीजेपी पर निशाना चाहते हुए खाली गुलदस्ते का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं मंच पर आई थी तो मुझे एक कार्यकर्ता ने जो गुलदस्ता भेंट किया उसमें फूल नहीं थे.?भारतीय जनता पार्टी चुनाव आने पर जाति धर्म और घोषणाओं का इसी प्रकार का गुलदस्ता बनाकर आपको बार-बार दे रही है और चुनाव के बाद आप गुलदस्ता देखते हैं तो उसमें फूल नहीं होते वह खाली होता है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


 
                                    

