Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और सरकार के मंत्री चुनावी मैदान में डटे हुए पड़े हैं. मध्य प्रदेश में गुरुवार को रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी का हमला बोला है.
विकास कार्यों लग जाएगा रिवर्स गियर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस को 100 साल के लिए सत्ता से वंचित करना होगा नहीं तो कांग्रेस विकास कार्यों को रिवर्स गियर में ले जाने का काम करेगी. इसलिए अपने वोट के द्वारा मध्य प्रदेश में जहां आप बीजेपी के हाथ मजबूत करेंगे वहीं केंद्र में मोदी के हाथ मजबूत करेंगे.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का हुआ कार एक्सीडेंट, 5 लोग हुए घायल
राम को बताया था कांग्रेस काल्पनिक
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राम मंदिर की विरोधी है और उसने राम मंदिर का निर्माण कार्य रोकने के लिए भगवान राम को काल्पनिक बताया था. बता दें भाजपा कांग्रेस पर राम मंदिर के साथ रामसेतु को भी काल्पनिक बताने का आरोप लगाती है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें