ट्रेन के द्वारा प्रतिदिन करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे ( Indian Railway) का ये सफर को सुरक्षित और आनंददायक तो होता ही है साथ में अन्य माध्यमों से की गई यात्रा के मुकाबले सस्ता होता है. लेकिन AC कोच का सफर थोड़ा महंगा होता है. लेकिन आज आपको ऐसी दिलचस्प जानकारी देने वाले हैं जो बहुत रोचक है.
कभी आपने सोचा है कि सर्दियों में AC बोगी में एसी नहीं चलती लेकिन फिर भी रेलवे AC का चार्ज क्यों लेता है.चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.
कोच में चलता है हीटर
आपने यात्रा करते वक्त देखा होगा कि AC कोच में जनरल कोच की अपेक्षा काफी सुविधाएं और साफ सफाई भी होती है. गर्मियों के मौसम में बाहर का तापमान ज्यादा होता है. इस वजह से कोच में तापमान को मेंटेन करने के लिए AC चलाया जाता है. इसी तरह सर्दियों में भी बाहर का तापमान काफी कम हो जाता है, जिसे मेंटेन करने के लिए कोच में हीटर चलाया जाता है.
ट्रेन में लगा हीटर खास तरह का होता है. इससे आपकी स्किन रूखी नहीं होती. जबकि घर में लगे हीटर स्किन की नमी को गायब कर देते हैं. तो उम्मीद है आप समझ गए होंगे की ट्रैन गर्मी हो या सर्दी AC बोगी में क्यों ज्यादा किराया किया जाता है. ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर करें.
ये भी पढ़ें : Railways: यात्रियों के मनोरंजन के लिए ये स्पेशल सेवा शुरु करने जा रहा है रेलवे, पढ़ें पूरी जानकारी