IMC 2023: राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 2023 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. भारत में यह सातवीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस हो रही है. इस मोबाइल कांग्रेस में दुनिया के 22 देशों से एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं.इन लोगों में 500 कंपनियों के CEO स्तर के लोग,400 स्टार्टअप के जुड़े हुए शीर्ष लोग शामिल हो रहे हैं.भारतीय मोबाइल कांग्रेस आज से लेकर 29 अक्टूबर 2023 तक चलेगी.
भारतीय मोबाइल कांग्रेस का यह सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहां पर टेक कंपनियों के टॉप लेवल के लोग सहित,स्टार्टअप करने वाले और स्टार्टअप के प्रति रुचि रहने वाले लोगों के लिए नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे और सरकार और निजी कंपनियों से उन्हें सहयोग मिलेगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने Jio Space Fibre टेक्नोलॉजी की लॉन्च,देश में अब हर कोने तक पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट
जिओ स्पेस फाइबर हुआ लॉन्च
भारतीय मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो ने जिओ स्पेस फाइबर को भी लॉन्च कर दिया है. इस टेक्नोलॉजी के शुरू होने के बाद देश के दूरदराज के इलाकों में भी हाई स्पीड इंटरनेट को आसानी से पहुंचा जा सकेगा. रिलायंस जियो के मुताबिक बेहद कम कीमत में यह इंटरनेट ग्रामीण इलाके के लोगों को उपलब्ध होगा.
इन शहरों में शुरू हुआ जियो स्पेस फाइबर
बता दें जियो स्पेस साइबर से गुजरात का गिर, ओडिसा का नवरंगपुर, असम का जोरहाट और छत्तीसगढ़ का कोरबा जोड़ा जा चुका है. जिओ स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी आने के बाद अब केविल के जरिए इंटरनेट पहुंचने की कहानी आवश्यकता नहीं होगी. सैटेलाइट तरंगों द्वारा यह इंटरनेट देश के हर कोने में पहुंच जाएगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल