मनोरंजनControversy: Pathan फिल्म के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देख...

Controversy: Pathan फिल्म के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देख भड़की पूजा भट्ट, बताया दंगे और प्रोटेस्ट में फर्क

-

होममनोरंजनControversy: Pathan फिल्म के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देख भड़की पूजा भट्ट, बताया दंगे और प्रोटेस्ट में फर्क

Controversy: Pathan फिल्म के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देख भड़की पूजा भट्ट, बताया दंगे और प्रोटेस्ट में फर्क

Published Date :

Follow Us On :

Controversy:अभिनेता शाहरूख खान चार साल बाद “पठान” फिल्म से एक फिर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. लेकिन शाहरुख के इस फ़िल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक होते नजर आ रहे हैं. बीते दिन गुजरात से एक वीडियो सामाने आया, जिसमें बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता थिएटर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे थे. वहीं अभिनेत्री वहीं पूजा भट्ट ने ऐसी हिंसा को दंगा बताया है.

https://twitter.com/PoojaB1972/status/1610885303082057728?t=x8rQPSFCvzG11UL2fWdMpg&s=19

पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुजरात हिंसक विरोध का वीडियो शेयर करते हुए एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.बताया जा रहा है कि पठान की टीम गुजरात में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कमर कस रही थी, जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ की और फिल्म के पोस्टर्स फाड़ डाले.

इसको लेकर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा है, “प्रोटेस्ट किसे कहते हैं…. प्रोटेस्ट किसी कानून, पॉलिसी या किसी परिस्थिति को लेकर जनता की तरफ से होने वाला व्यवस्थित प्रदर्शन होता है जबकि दंगा अशांतिप्रिय तरीके से भीड़ को इकट्ठा कर लोगों में डर पैदा करने को कहते है.

ये भी पढ़ें:: भंसाली के प्रोजेक्ट से जल्द वापसी करेगी आलिया, जल्द शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you