Site icon Bloggistan

Controversy: Pathan फिल्म के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देख भड़की पूजा भट्ट, बताया दंगे और प्रोटेस्ट में फर्क

Pathan controversy

#image_title

Controversy:अभिनेता शाहरूख खान चार साल बाद “पठान” फिल्म से एक फिर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. लेकिन शाहरुख के इस फ़िल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक होते नजर आ रहे हैं. बीते दिन गुजरात से एक वीडियो सामाने आया, जिसमें बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता थिएटर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे थे. वहीं अभिनेत्री वहीं पूजा भट्ट ने ऐसी हिंसा को दंगा बताया है.

https://twitter.com/PoojaB1972/status/1610885303082057728?t=x8rQPSFCvzG11UL2fWdMpg&s=19

पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुजरात हिंसक विरोध का वीडियो शेयर करते हुए एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.बताया जा रहा है कि पठान की टीम गुजरात में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कमर कस रही थी, जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ की और फिल्म के पोस्टर्स फाड़ डाले.

इसको लेकर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा है, “प्रोटेस्ट किसे कहते हैं…. प्रोटेस्ट किसी कानून, पॉलिसी या किसी परिस्थिति को लेकर जनता की तरफ से होने वाला व्यवस्थित प्रदर्शन होता है जबकि दंगा अशांतिप्रिय तरीके से भीड़ को इकट्ठा कर लोगों में डर पैदा करने को कहते है.

ये भी पढ़ें:: भंसाली के प्रोजेक्ट से जल्द वापसी करेगी आलिया, जल्द शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग

Exit mobile version