CMAT 2023: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2023) में किसी कारण वश भाग नहीं ले पाने वालों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CMAT 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स एमबीए के एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे 13 मार्च, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
करेक्शन विंडो की तारीख में भी हुई बदलाव
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ने के साथ एनटीए ने करेक्शन विंडो भी बढ़ा दी है. अब, CMAT 2023 परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 14 से 16 मार्च, 2023 तक खुली रहेगी. जबकि, इससे पहले CMAT एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो 7 मार्च से 9 मार्च, 2023 रखी गई थी. ऐसे में जिन उम्मीदवार को अपने फॉर्म में कोई गड़बड़ी लग रही है, वे अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. अधिक जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी प्राप्त कर सकते हैं.
CMAT 2023: ऐसे करें आवेदन
- वैसे उम्मीदवार जो इस एग्जाम लिए आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाना होगा.
- होम पेज ओपन होने के बाद “कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) -2023 वाले लिंक को क्लिक करें.
- इसके बाद अगली विंडो पर, नाम, पता और शिक्षा योग्यता सहित व्यक्तिगत विवरण भरें.
- अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट के लें.
ये भी पढ़ें : NIC Recruitment 2023: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करे आवेदन