UPI: भारत में आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के लिए सभी मेहमान दिल्ली पहुंच चुके हैं. सभी विदेशी मेहमानों का जोरदार तरीके से स्वागत किया जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली की हर सड़क पर जी-20 की झलक दिखने को मिल रही है. भारत सरकार की कोशिश है कि जी20 के मंच से दुनिया को यह संदेश दिया जाए कि भारत अब बदल चुका है. भारत अब तेजी से तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है. आपको बता दें कि भारत के विकास में डिजिटलाइजेशन का बहुत बड़ा योगदान है. खासतौर से बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर को डिजिटल ट्रांजेक्शन ने भारत के विकास में एक नई राह दिखाई है.
UPI को भुनाने के लिए प्लान
आपको बता दें कि G20 में हिस्सा लेने आए मेहमानों को डिजिटल इंडिया (Digital India) के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी. टेक्नोलॉजी के मामले में भारत अब विकसित देश से कम नहीं है. ऐसे में जी-20 शिखर सम्मेलन में चारों ओर UPI की चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 1000 विदेशी मेहमान के आने की उम्मीद है. ऐसे में सरकार ने सभी विदेशी मेहमानों को यूपीआई (UPI) से परिचित कराने के लिए सभी मेहमानों को 1000-1000 रुपये ट्रांसफर (Transfer) किए जाएंगे.
ये भी पढ़े :Gold Silver Price Today: सोने-चांदी को खरीदने का है सही मौका,जानें आज का ताजा भाव
यूपीआई का इस्तेमाल करना सीखेंगे विदेशी मेहमान
आपको बता दें कि भारत सरकार ने तकरीबन 1,000 विदेशी प्रतिनिधियों को यूपीआई टेक्नोलॉजी से अवगत कराने का फैसला लिया है. ऐसे में सभी विदेशी मेहमानों को यूपीआई से लेन-देन करने के लिए उनके UPI वॉलेट में 1,000 रुपये डाले जाएंगे. सरकार ने इसके लिए 10 लाख रुपये का प्रबंध किया है. आपको बता दें कि सरकार सभी संभावित डेलिगेट्स का पेमेंट वॉलेट बनवा रही है.
वेन्यू पर लगे स्टॉल्स से कर पाएंगे खरीदारी
समिट वेन्यू पर लगे स्टॉल्स से कर पाएंगे खरीदारी आपको बता दें कि जी20 में शामिल होने अतिथियों के वॉलेट में 1000 रुपये डाले जाएंगे. जिसका इस्तेमाल विदेशी मेहमान समिट वेन्यू पर स्टॉल्स से खरीददारी कर पाएंगे. जी20 समिट में कई सारे स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें भारतीय परंपरा और संस्कृत से जुड़ी कई चीजें रखी गई हैं. स्टॉल्स पर खादी के कपड़े भी रखे गए हैं. जब विदेशी डेलीगेट्स UPI के माध्यम से पेमेंट करेंगे, तो उन्हें पता चलेगा भारत में डिजिटल लेनदेन कितना आसान हो चुका है.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें