TVS Apache RTR 310 : TVS मोटर कंपनी और BMW Motorrad द्वारा डेवलप की गई पहले इंजन और प्लेटफॉर्म ने मोटरसाइकिलों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाई है. जिसमें G 310 R, G 310 GS, G 310 RR, और Apache RR 310 शामिल है. जबकि BMW Motorrad के पास केवल स्ट्रीट फाइटर ही है. इस इंजन पर बेस्ड फेयर्ड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, TVS के पास केवल Apache RR 310 फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि टीवीएस कंपनी जल्द ही TVS Apache RTR 310 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. हालंकि इसके लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, TVS Apache RTR 310 को TVS Moto Soul बाइक फेस्टिवल के दौरान पेश किया जा सकता है. कम्पनी की यह बाइक G 310 R का एक रीबैज्ड वेरिएंट हो सकती है, जैसा कि G 310 RR के मामले हुआ था.
TVS Apache RTR 310 : इंजन
इस अपकमिंग RTR 310 में कंपनी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो BMW G 310 R को पावर देता था. यह 33.5 hp और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जाता है. वही बाइक की टॉप स्पीड 158 किमी/घंटे होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
स्टाइल
आने वाली इस बाइक की लुक मार्केट में पहले से मौजूद Apache RTR के स्टाइल से मिलती जुलती होगी. कंपनी इस नई आरटीआर 310 में स्पोर्टी हेडलैम्प, मूर्तिकला टैंक, एक स्लिम रीयर सेक्शन और स्प्लिट ग्रैब सहित शानदार बॉडीवर्क दे सकती है. जो इसके लुक को और धाकड़ बनाने में कामयाब होगा.
कीमत
कंपनी इस आने वाली बाइक को 2.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है. वही मार्केट में पहले से मौजूद बीएमडब्ल्यू जी 310 आर की कीमत 2.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें : KIA Seltos Facelift: जल्द ही किआ की ये कार भारत ने मचाएगी धमाल, नए फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश