ऑटोTriumph Bajaj 350: लॉन्च होते ही धूआं उठा देगी...

Triumph Bajaj 350: लॉन्च होते ही धूआं उठा देगी बजाज की ये धांसू बाइक, लॉन्च के लिए कंपनी ने कस ली कमर, पढ़ें पूरी डिटेल

-

होमऑटोTriumph Bajaj 350: लॉन्च होते ही धूआं उठा देगी बजाज की ये धांसू बाइक, लॉन्च के लिए कंपनी ने कस ली कमर, पढ़ें पूरी डिटेल

Triumph Bajaj 350: लॉन्च होते ही धूआं उठा देगी बजाज की ये धांसू बाइक, लॉन्च के लिए कंपनी ने कस ली कमर, पढ़ें पूरी डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Triumph Bajaj 350: देश की दिग्गज दुपहिया वाहन निर्मित करने वाली कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड बहुत जल्द एक दमदार बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस बाइक को साल के अंत तक इंडियन टू-व्हीहलर बाजार में पेश कर सकती है. हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस बाइक के फीचर्स की खूब बात हो रही है. ऐसे में हम आपको इस बाइक के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.

ये मिल सकते हैं फीचर

Triumph Bajaj 350
image credit google

हाल के कुछ दिनों में इसके कई विडोयोज़ सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जिसमें बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक दिखाई पड़ रहा है. इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलैस टायर अलॉय व्हील के साथ मिलने की संभावना है. बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल पीस सीट और ग्लॉसी पेंट के साथ ऑल एलईडी लाइट्स मिलने की उम्मीद है.

Triumph Bajaj 350 इंजन की क्षमता

Triumph Bajaj 350
image credit google

Bajaj के द्वारा Triumph Bajaj 350 में 350cc का दमदार इंजन दिया जा सकता है. जो 45ps तक की शक्ति प्रदान करने की क्षमता रखता है. वहीं इसका 400 cc वेरिएंट 38ps तक की पावर निकाल सकता है. बाइक सिटी के लिए तो बेहतर विकल्प साबित हो ही सकती है. इसके साथ में इसको ऑफरोडिंग के लिए भी यूज़ किया जा सकता है. रिपोट्स के अनुसार कंपनी इन दोनों वेरिएंट को एक साथ इंडिया में लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Tork Kratos: 180KM रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचा रही ये EV बाइक, लुक ऐसा कि देखते ही हो जायेंगे दीवाने

Triumph Bajaj 350 संभावित कीमत

फिलहाल कंपनी Triumph Bajaj 350 के एक वेरिएंट के लॉन्च को लेकर तैयारी कर रही है. इस बाइक की संभावित कीमत 2.25 लाख (एक्स शोरूम) हो सकती है. बता दें कि, कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट और कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

4 घंटे में चार्ज, 135 km की है रेंज, यह है BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर

BGauss C12i: यंगस्टर्स को इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you