Suzuki Gixxer: सुजुकी Motorcycle ने भारत में अपनी Gixxer बाइक को नए अवतार में पेश किया है. नई Suzuki Gixxer रेंज को कई एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया गया है, साथ ही इसे 9 नए रंगों में लाया गया है. कंपनी ने Gixxer 155, Gixxer 155 SF, Gixxer 250 और Gixxer 250 SF बाइक्स में Suzuki Ride Connect फीचर दिया है, जो इसे और भी शानदार बनाती है.
नई बाइक्स में ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्ट करने में मदद करेंगी तथा बाइक के डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप मैसेज और मिस्ड कॉल अलर्ट से जुड़ी जानकारी की नोटिफिकेशन देगी. इसके अलावा बाइक के डिस्प्ले पर स्पीड अलर्ट, फ्यूल लेवल, स्मार्टफोन बैटरी लेवल जैसी तमाम जानकारी भी मिलेगी. बता दे कि इस बाइक का इंस्ट्रूमेंट कंसोल Android और iOS दोनों सिस्टम को सपोर्ट करता है.
बाइक के इंजन में नहीं हुआ है कोई बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी Suzuki Gixxer 155 और Gixxer SF 155 को पहली बार 155cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश कर रही है जो 13.41 bhp की पीक पावर और 13.8 Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं Gixxer 250 और Gixxer 250 SF की इंजन की बात करें तो बता दे कि कंपनी ने इन बाइक्स में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 26.13 बीएचपी की पावर और 22.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Suzuki Gixxer: कीमत
अगर बात इन बाइक्स की कीमत की करे तो बता दे कि, नई Suzuki Gixxer बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
ये भी पढ़ें : ATTO 3: भारत में 521 km रेंज के साथ इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, लुक देख बन जायेंगे दीवाने