Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 : घरेलू बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर का काफी डिमांड है.ग्राहक इसे कंफर्ट राइड और काम कीमत के कारण खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, इसका मुकाबला टीवीएस जुपिटर 125 से होता है. ऐसे में यदि आप भी इन दोनों (Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125) को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं तो ये लेख आपके लिए हैं. आज हम आपको इन दोनों के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में बताएंगे.तो चलिए इन दोनों के बीच का अंतर समझते हैं.
Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 : कीमत
सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती कीमत 95,846 रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.06 लाख रुपए है. ये स्कूटर 16 रंगों और 4 वैरिएंट में आता है. जबकि, टीवीएस जूपिटर 125 को कंपनी ने तीन वेरिएंट और चार रंगों में पेश किया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 99,723 रुपए हैं जबकि टॉप वैरियंट को खरीदने के लिए 1,07,579 रुपए देने पड़ेंगे. इस स्कूटर का कुल वजन 108 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर है.
Suzuki Access 125 Vs TVS Jupiter 125 : इंजन
सुजुकी एक्सेस 125 में 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है जो 8.5बीएचपी की पावर और 10 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. ये 47 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं, टीवीएस जूपिटर 125 में 124.8सीसी, 2 वाल्व, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.2बीएचपी की पावर और 10.5 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका मोटर CVT गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट है. यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर की दूरी तय करता है. कंपनी ने इसमें Inteligo तकनीक का इस्तेमाल किया है जो पहले के मुकाबले 15% ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है.
ये भी पढे़ : 76kmpl की माइलेज के साथ धमाल मचा रही TVS की ये बाइक,लुक इतना खूबसूरत की देखते ही हो जायेगा प्यार
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, यूएसबी मोबाइल चार्जर, 33 लीटर का अंदर सीट स्टोरेज, डिस्क ब्रेक SBT के साथ, सामने फ्यूल भरने की सुविधा और बड़ी सी सीट उपलब्ध कराई गई है. जबकि सुजुकी एक्सेस 125 में एलईडी हेडलाइट, एलइडी डीआरएल, साइड स्टैंड इंटरलॉक, एनालॉग, डिजिटल मीटर, सिंगल स्टार्ट स्टॉप स्विच, यूएसबी सॉकेट और ब्राउन कलर का सीट जैसे फीचर्स मौजूद है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें