ऑटोTraffic Police वाला आपकी गाड़ी से अगर कभी निकाले...

Traffic Police वाला आपकी गाड़ी से अगर कभी निकाले चाबी, तो मौके पर तुरंत करें ये काम,जानें नियम

-

होमऑटोTraffic Police वाला आपकी गाड़ी से अगर कभी निकाले चाबी, तो मौके पर तुरंत करें ये काम,जानें नियम

Traffic Police वाला आपकी गाड़ी से अगर कभी निकाले चाबी, तो मौके पर तुरंत करें ये काम,जानें नियम

Published Date :

Follow Us On :

Traffic Rules : कई बार जाने अनजाने में हमसे वो गलतियां हो जाती हैं जो ट्रैफिक रूल्स के उल्लघंन में आती हैं. जैसे, कार ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट ना लगाना, बाइक चलाने के दौरान हेलमेट ना पहनना आदि, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोई ट्रैफिक पुलिस(Traffic Police) वाला आपकी गाड़ी से चाबी निकाल सकता है.ये नियम के खिलाफ है.

कॉन्स्टेबल को आपको अरेस्ट करने या व्हीकल सीज करने का भी अधिकार नहीं है. हालांकि, कई लोग इस बात को नहीं जानते. वे गलती पर ट्रैफिक पुलिस के देखकर डर जाते हैं. जबकि ऐसे मौके पर आपको अपने अधिकार के बारे में पता होना चाहिए.

Traffic Police
Tarfic Rules

चाबी निकालने का नहीं है अधिकार

इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1932 के तहत ASI स्तर का अधिकारी ही ट्रैफिक वॉयलेशन पर आपका चालान काट सकता है. एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर को स्पॉट फाइन करने का अधिकार होता है. ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सिर्फ इनकी मदद के लिए होते हैं. उन्हें किसी की भी गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार नहीं है.

इतना ही नहीं वो आपकी गाड़ी के टायर की हवा भी नहीं निकाल सकते हैं. वो आपसे गलत तरीके से बात या बदसलूकी भी नहीं कर सकते है . कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको बिना वजह परेशान किया जा रहा है तब आप उसके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं.

इन बातों का भी रखें ध्यान

आपका चालान काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास चालान बुक या फिर ई-चालान मशीन होना जरूरी है. यदि इन दोनों में से कुछ भी उनके पास नहीं है तो आपका चालान नहीं काटा जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिस का यूनिफॉर्म में रहना भी जरूरी है. यूनिफॉर्म पर बकल नंबर और उसका नाम होना चाहिए.यूनिफॉर्म नहीं होने की सूरत में पुलिसकर्मी को अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिक का हेड कॉन्सटेबल आप पर सिर्फ 100 रुपए का ही फाइन कर सकता है. इससे ज्यादा का फाइन सिर्फ ट्रैफिक ऑफिसर यानी ASI या SI कर सकता है.

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल आपकी गाड़ी की चाबी निकलता है, तो आप उस घटना का वीडियो बना लीजिए. इस वीडियो को उस एरिया के पुलिस स्टेशन में जाकर किसी सीनियर अधिकारी को दिखाकर उसकी शिकायत कर सकते हैं.

ड्राइविंग के दौरान आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्युशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी आपके पास होना चाहिए.वहीं गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की फोटोकॉपी से भी काम चल सकता है.

धारा 183,184, 185 के तहत होगी कार्रवाई

मोटर वाहन अधिनियम 1988 में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारी को वाहन की चाबी निकालना का अधिकार नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Alto K10 या Alto 800 दोनों में से कौन-सी कार है शानदार? खरीदने से पहले जानें ये बड़े अंतर

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Inverter को अगर इतने समय बंद रखते हैं आप, तो बैटरी हो सकती है खराब,पढ़ें तुरंत

Inverter: गर्मियों के समय में बिजली की सप्लाई में...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you