Hyundai Verna: सेडान कार स्टेटस सिंबल कहलाई जाती हैं। इस सेगमेंट में हाई माइलेज कार काफी पसंद की जाती हैं। हुंडई की वरना इसी सेगमेंट की धांसू कार है। इसमें 19 kmpl की माइलेज मिलती है। यह कार 528 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। इसमें अलॉय व्हील का ऑप्शन भी अवेलेबल है। इसकी फ्रंट ग्रिल इसका अट्रैक्शन है।
हिल स्टार्ट असिस्ट का ऑप्शन
कार में आपकी सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। इसके आगे और पीछे कुल 6 एयरबैग मिलते हैं। कार में 113 bhp की पावर मिलती है, जो इसे तेज रफ्तार प्रदान करता है। कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल स्टार्ट असिस्ट दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है, जो इसे अन्य सेडान से बेहतर बनाता हैँ।
1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन
हुंडई वरना में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें चार वेरिएंट EX, S, SX और SX (O) आते हैं। कार में 114 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। कार में 2670 mm का व्हीलबेस है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है। कार की लंबाई 4535 mm की है।
ये भी पढे़ : KTM का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ गई Royal Enfield की ये धाकड़ बाइक, खूबसूरती देख खरीदने के लिए टूट पड़ेंगे
मिलता है 8-स्पीकर साउंड सिस्टम
इस न्यू जेनरेशन कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटोमैटिक हेडलैंप के साथ 7-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड सिस्टम दिया गया है। कार में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ कार में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
इससे है मुकाबला
इसका मुकाबला Maruti Ciaz से है। यह कार शुरुआती कीमत 9.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में चार वैरिएंट आते हैं। इसमें 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 105 PS की पावर और 138Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलता है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें