ऑटोHyundai Motor: नए साल में महंगी हो जाएंगी हुंडई...

Hyundai Motor: नए साल में महंगी हो जाएंगी हुंडई की ये कारें, अभी खरीदें और बचाएं लाखों रूपए

-

होमऑटोHyundai Motor: नए साल में महंगी हो जाएंगी हुंडई की ये कारें, अभी खरीदें और बचाएं लाखों रूपए

Hyundai Motor: नए साल में महंगी हो जाएंगी हुंडई की ये कारें, अभी खरीदें और बचाएं लाखों रूपए

Published Date :

Follow Us On :

Hyundai Motor: साल के अंत में सभी ऑटो कंपनियां अपने गाड़ियों के स्टॉक को क्लियर करने के लिए ऑफर देती है तो वहीं नए साल के शुरुआत में अपनी कारों के दाम बढ़ाना शुरू कर देती हैं. अब तक कई कंपनियां इस बात का ऐलान कर चुकी हैं कि वह जनवरी 2023 से अपनी कारें महंगी करने वाली हैं और अब Hyundai Motor India ने भी इस बात की घोषणा कर दी है कि कंपनी अपनी Hyundai Cars और SUV की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है.

हुंडई कार्स का कहना है कि बढ़ती लागत के कारण सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया जायेगा. इसलिए आपके पास भी एक सुनहरा मौका है. सस्ते दामों में अपनी पसंदीदा कार लेने की. तो देर मत कीजिए जल्दी खरीदिए ये सस्ती कार वरना नए साल में आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. तो आइए आपको बताते हैं हुंडई के पास अभी कौन-कौन सी गाड़ियां मौजूद हैं.

Hyundai Cars के इन गाड़ियो की कीमत में होगी इज़ाफा

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी साल के शुरुआती दिनों यानी जनवरी में कारों के दामों में इजाफा करने का ऐलान कर दी है. किंतु अभी दिसंबर में आपके पास 1.5 लाख रुपये तक की छूट पाने का बढ़िया मौका है, तो आइए जानते हैं कंपनी किन किन गाड़ियों पे दाम में इजाफा होने वाली है.बता दें कि अभी कंपनी के पास अलग-अलग सेगमेंट में 11 मॉडल्स हैं, All New i20, GRAND i10 NIOS, i20 N Line, VENUE, AURA, VENUE N Line, All New CRETA, Spirited New VERNA, ALCAZAR, न्यू TUCSON और KONA Electric.

यह भी पढ़ें:Car price: नए साल में बढ़ जाएंगी इन कारों की कीमतें, कंपनी ने किया ऐलान

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you