ऑटोCar Insurance: इंश्योरेंस पॉलिंसी लेते वक्त भूलकर भी न...

Car Insurance: इंश्योरेंस पॉलिंसी लेते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो जीवनभर सिर पकड़ के रोएंगे, जानें

-

होमऑटोCar Insurance: इंश्योरेंस पॉलिंसी लेते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो जीवनभर सिर पकड़ के रोएंगे, जानें

Car Insurance: इंश्योरेंस पॉलिंसी लेते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो जीवनभर सिर पकड़ के रोएंगे, जानें

Published Date :

Follow Us On :

Car Insurance: किसी भी वाहन के लिए इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है. अगर किसी वाहन के लिए वकायदा इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं होती है तो आपको चालान भरना पड़ सकता है. कुछ कार मालिक ऐसे होते हैं जो कार का इंश्योरेंस ले तो लेते हैं लेकिन कई गलतियां कर देते हैं. हालांकि, आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे सिलेक्ट करनी है.

पॉलिसी की कवरेज

कवर पॉलिसी का मतलब है कि आपके इंश्योरेंस के साथ क्या-क्या कवर किया जा रहा है. आपको ऐसी स्थिति में सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपकी कार चोरी और टूट-फूट को पॉलिसी के तहत कवर करती है.

आईडीवी वैल्यू

यह वैल्यू ही निर्धारित करती है कि आपकी कार की वर्तमान में क्या कीमत है. यानी यह कार की मौजूदा स्थिति को बताती है. बीमा कंपनी कार की स्थिति को आईडीवी वैल्यू के रूप में दर्ज करके रखती है और जब प्लान का फायदा उठाते हैं तो इसको भी ध्यान में रखा जाता है.

एड-ऑन क्या है

इसके तहत इंश्योरेंस पॉलिसी में मिलने वाला फायदों को घटाया या बढ़ाया जा सकता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से सुविधाओं को कम या ज्यादा कर सकते हैं. इसलिए पॉलिसी लेने से पहले इसके बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें.

ये भी पढ़ें : आ गया छप्परफाड़ ऑफर, बिना चवन्नी खर्च किए घर ले आइए ये Electric Scooter, जान लें क्या तरीका

नियम व शर्ते ध्यान से पढ़ लें

जब भी पॉलिसी लें तो उसके बारे में सारी जरूरी बातों के बारे में अच्छे से पढ़ लें. ज्यादातर मामलों में पॉलिसी नियम अलग होते हैं लेकिन कुछ कंपनियां अपने हिसाब से फायदा देती है.

बीमाकर्ता का ट्रैक रिकॉर्ड

बीमा लेने से पहले जरूर जान लें कि जिस कंपनी से आप पॉलिसी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं वह कैसा काम करती है और वह किस तरह से काम करती है. इसके लिए आप क्लेम सेटलमेंट रेशियो को चैक कर सकते हैं.

नोट- बीमा लेते वक्त खुद के विवेक का इस्तेमाल करें और जब भी इंश्योरेंस लें तो सारे दस्तावेजों को बारीकी से पढ़ लें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

11 लाख में मिल रही 320 km चलने वाली इलोक्ट्रिक कार, जानें डिटेल

Citroen eC3: लोगों को सस्ती और हाई ड्राइविंग रेंज...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you