Maruti Grand Vitara : मशहूर वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के कारों को देश के काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में यदि आपकी भी चाहत कंपनी की कार लेने की है तो आपको Maruti Grand Vitara के बारे में विचार करना चाहिए. क्योंकि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी दिखने में खूबसूरत होने के साथ साथ काफी किफायती भी है. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Maruti Suzuki Grand Vitara को कंपनी ने 6-वेरिएंट में पेश किया है. इस कार में 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,वायरलेस फोन चार्जर, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयर बैग्स, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी हेडलाइट, डीआरएल आदि भी दिया गया गया है.
ये भी पढ़ें: Tata Nexon का काल बनकर आई चार्मिंग लुक वाली के कार, शानदार फीचर्स के साथ इंजन होगा दमदार
इंजन डिटेल
घरेलू बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर आदि से होता है. इसमें 1.5लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड यूनिट, 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी यूनिट मिलता है. माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन e-CVT गियरबॉक्स से कनेक्ट है. जबकि सीएनजी मॉडल को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है.
Maruti Grand Vitara : कीमत
मारुति ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.70 लाख है. बता दें, कंपनी इस पर ईएमआई प्लान भी ऑफर कर रही है. EMI पर इसे खरीदने के लिए के बाद आपको प्रतिमाह 17,351 रुपए देने पड़ेंगे.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें