Home Made Shampoo :आजकल के ख़राब लाइफस्टाइल के वजह से लोग अपने झड़ते बालों से परेशान हैं. इतना ही नहीं वायु प्रदूषण के कारण उनके बाल रूखे और बेजान नज़र आने लगे हैं. इसके अलावा प्रदूषण के कारण उनके बालों की चमक मानो कहीं खो जा रही हैं.दरअसल, लोग अपने बालों के लिए कई तरह के शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होता हैं. इसके अलावा उनके बाल और भी खराब होकर झड़ने लगते हैं.
तो आइए जानते हैं घर पर शैंपू बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप अपने हाथों से बना कर इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इस शैंपू में किसी केमिकल का इस्तेमाल नहीं हैं बल्कि इसके अंदर हम एलोवेरा जूस और बादाम का ऑयल मिलाने वाले हैं, जो हमारे बालों को पोषण प्रदान करते हैं. इसके अलावा ये बालों को बढ़ने और मजबूत बनाने में सहायता भी करते हैं.
एलोवीरा शैम्पू बनाने की आवश्यक सामग्री (Home Made Shampoo)
1 टीस्पून एलोवीरा जेल या 1/2 कप एलोवीरा की पत्तियों का पेस्ट व 2 टीस्पून सामान्य शैम्पू.
एलोवीरा शैम्पू बनाने की विधि
एलोवीरा जेल और शैम्पू को 1 कप पानी में मिलाकर 1 घंटे तक रहने दें. यदि एलोवीरा की पत्तियां इस्तेमाल कर रही हों तो इस्तेमाल से पहले उनका रस निकाल लें. इस मिश्रण को बालों में जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाएं. थोड़ी देर बाद धो दें.लाभः एलोवीरा एक तरह का कंडीशनर है. इसके इस्तेमाल से बाल रेशम से मुलायम बनते हैं और चमकीले नज़र आते हैं.
ये भी पढ़ें:Chemical Based Shampoo: सावधान! हो सकता है कैंसर का खतरा, अगर लगाए ये केमिकल बेस्ड शैंपू, पढ़ें पूरी जानकारी