DIY Eyeliner: आईलाइनर लगाना किस लड़की को पसंद नहीं होता है, इससे हमारी आंखें और भी खूबसूरत लगने लगती है. लेकिन बाजार में मिल रहें ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (Beauty Products)में अलग-अलग तरह के केमिकल्स होते है, जो हमारी त्वचा और आंखों के बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.तो आइए जानते हैं आसान तरीके से कैसे आप घर पर आईलाइनर बना सकते हैं –
आवश्यक सामग्री
1-2 कच्चे बादाम
एक जोड़ी चिमटी मोमबत्ती
साफ-सुथरा नेल फ़िलर
शुद्ध नारियल का तेल या पानी.
DIY Eyeliner बनाने का तरीका
एक कच्चा बादाम लें और इसे मोमबत्ती या गैस पर तब तक भूने जब तक कि यह काला न हो.अब इसे आग से दूर ले जाओ.
बादाम को एक चिमटी से पकड़कर एक नेल फ़िलर लें और भुने हुए हिस्से को रगड़ें ताकि काला रंग छूट जाए.
अब इन काले छिलकों को लें इसे छान लें.पानी या तेल के साथ इसे मिक्स करें. आपको जितना स्मूद चाहिए वैसे उतना मिक्स करें.
अब इसे एक जार या डिब्बी में रखें लेकिन लंबे समय तक नहीं. इसे थोड़ा-थोड़ा बनाएं और इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday:57 साल के हुए सलमान खान, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से