Virat Kohli: भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनो काफी सुर्खियों में हैं. इस बार कोई रिकॉर्ड को लेकर नही बल्के आने वाले टी20 विश्वकप को लेकर. दरअसल इन दोनो ही खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अभी तक संदेह बना हुआ है. कई ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की ये दोनो दिग्गज आगामी टी20 विश्वकप में खेलते हुए नजर नही आ सकते हैं. वहीं अब इसको लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बयान दिया है.
गंभीर ने क्या कहा
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर प्लान के बारे में बातें की. गौतम ने एएनआई से बात करते हुए कहा “देखिए, यह सब फॉर्म पर निर्भर करता है. आखिरी में सबकुछ आपकी लय ही होती है. अच्छी बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल के बाद हो रहा है. अगर यह दोनों अच्छी लय में रहते हैं तो 100 प्रतिशत इन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में होना चाहिए. मेरे लिए फॉर्म सबसे पहले हैं. टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के लिए आप उन्हीं खिलाड़ियों को लेना पसंद करोगे जो अच्छी लय में हैं. अगर रोहित और विराट अच्छी फॉर्म में हैं तो निश्चित तौर पर उनका चयन होना चाहिए.”
ये भी पढ़ें:Team India में नही मिल रही इस खिलाड़ी को जगह, इस टीम के लिए चटका रहा खूब विकेट
टेस्ट सीरीज में खेलेंगे विराट और रोहित
अपको बता दें भारत के ये दो दिग्गज खिलाड़ी टी20 क्रिकेट से काफी दूर चल रहें हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टी20 में इन दो खिलाड़ियों का नाम नहीं है. दोनो टेस्ट क्रिकेट में टीम के साथ जुड़े. अपको बता दें टी20 विश्वकप में अब महज़ कुछ महीने बाकी रह गए हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें