TVS Apache RTR 160 4V : युवाओं के बीच टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160 4V) बाइक का काफी क्रेज है. क्योंकि इस बाइक का लुक मिनटों में ग्राहकों को आकर्षित करता है. वहीं, इसका परफार्मेंस में भी काफी शानदार है. आपको बता दें, ये 41.4 किलोमीटर का माइलेज देती है और इसमें 4 कलर ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा इसमें TVS Smart XConnect ब्लूटूथ कनेक्टविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं…
इस स्ट्रीट बाइक में 159.7सीसी, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और ये 9,250 आरपीएम पर 17.39बीएचपी की पावर और 7,250आरपीएम पर 14.73एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: मार्केट में रंग लगाने आ रहा ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार करो फुल चार्ज और दौड़ाओ 150KM
4 रंगों में है उपलब्ध
TVS Apache RTR 160 4V बाइक चार वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके फ्रंट और रियर ब्रेक्स मिलता है. इसके साथ ही ये संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. वहीं, इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता मिलता है. जबकि इसका वजन 146 किलोग्राम है, जोकि 110 से 125सीसी इंजन वाले मोटरसाइकिल से काफी अधिक है.
EMI पर खरीदें इसे
इस बाइक की कीमत ऑनरोड कीमत 1,48,143 लाख रुपए है. ऐसे यदि आप एक बार में इतना अधिक पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ईएमआई बेस्ट विकल्प हो सकता है. किस्त पर खरीदने पर ये बाइक आपको 7,407 रुपए के डाउन पेमेंट पर मिलेगी. वहीं, 10 फीसदी के ब्याज दर से 2 साल तक हर महीने 7,034 रुपए ईएमआई देना होगा.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें