World Cup 2023 IND vs NED: दिवाली के दिन भारतीय टीम ने भारतीय फैंस को जीत का तोहफा दिया. भारतीय टीम ने आज नीदरलैंड को चिन्नेस्वामी में भारी रनों से हराया. ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा. लीग का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी यादगार रहा. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कई बल्लेबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वहीं कुछ खास पल भी इस मैच के रहे.
विराट ने चटकाए विकेट
A Diwali special from Virat Kohli 👆#CWC23 | #INDvNEDhttps://t.co/WiokybAAQe
— ICC (@ICC) November 12, 2023
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 400 से अधिक का लक्ष्य रखा था. शुरुआत में ही भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम को सफलता दिलाई. वहीं कुछ समय बाद भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई. तब कप्तान रोहित ने गेंद विराट कोहली को पकड़ाई. विराट ने नीदरलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फसा लिया. विराट ने 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट निकाला.
ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
रोहित के नाम सफलता
वहीं भारतीय कप्तान ने आज गेंद सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल को भी दी. गिल ने 2 ओवर में 11 रन दिए. वहीं सूर्या ने 2 ओवर में 17 रन दिए. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मुकाबले में गेंदबाजी की. रोहित 48वा ओवर डालने आए. रोहित ने 5वीं गेंद पर विकेट ले कर टीम को विजय बनाया. वहीं इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 160 रनो से अपने नाम किया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें