World Cup 2023: भारत ने कल पाकिस्तान को विश्वकप मुकाबले में 7 विकेट से रौंद डाला. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर आक्रमक दिखें. सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई. वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान की बैटिंग ऑर्डर ताश के पन्नो की तरह बिखरते चली गई.
अफरीदी को लेकर बोले शास्त्री
just Ravi Shastri casually toasting opposition 😂 pic.twitter.com/9lxptlI2pL
— sar (@sarxsxs) October 14, 2023
वहीं पाकिस्तान की टीम की बजबूती उसकी गेंदबाजी मानी जाती है. पाकिस्तान के गेंदबाज शुरुआत से ही काफी तेज तर्रार रहें है. वहीं इस वक्त पाकिस्तान की टीम में एक गेंदबाज की खूब चर्चा है. वह हैं शाहीन शाह अफरीदी. पाकिस्तानी फैंस को शाहीन शाह अफरीदी पर बहुत भरोसा है. वहीं भारत के पूर्व कोच ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुन पाकिस्तान के फैंस को खूब मिर्ची लगी.
जानें क्या कहा
दरअसल मैच जब अपने अंतिम पायदान पर था तब कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी फैंस को आइना दिखा दिया. शास्त्री ने शाहीन अफरीदी पर बोलते हुए कहा “शाहीन शाह अफरीदी कोई वसीम अकरम नहीं है. वो डालेंगे नई गेंद के साथ, वो निकाल सकते हैं विकेट. अच्छे बॉलर हैं. लेकिन इतना भी उन्हें चढ़ाने की जरूरत नहीं है. जब हैं ठीक-ठाक, तो बोलना चाहिए ठीक-ठाक. चढ़ाकर नहीं बिठाना चाहिए कि बहुत जबरदस्त हैं, क्योंकि नहीं है। यह मानना पड़ेगा.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें