Maruti Alto K10: मारुति सुजुकी ऐसी कंपनी है जो हर आय वर्ग के लिए डिफरेंट गाड़ी बनाती है। कंपनी की एक एंट्री लेवल कार है, जो सड़क पर 24 की माइलेज देती है और इसमें बड़ा बूट स्पेस मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Alto K10 की। यह कार सभी एडवांस फीचर्स के साथ आती है।
कार में 214 लीटर का बूट स्पेस
मारुति की यह छोटू कार शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में 998 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। कार में फिलहाल चार वेरिएंट Std (O), LXi, VXi और VXi+ ऑफर किए जाते हैं। इस कार में 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो लॉन्ग रूट पर सामान लेकर सफर करने में काफी काम आता है।
डुअल जेट पेट्रोल इंजन
इस किफायती कीमत वाली कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। कार का टॉप मॉडल 5.96 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में डुअल जेट पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। कार में मैक्सिमम 65.71 Bhp की पावर मिलती है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है, जो हाई परफॉमेंस देता है।
ये भी पढे़ : ₹3,518 रुपए की EMI खरीदें Hero Maestro Edge स्कूटर, मिलते हैं ढेरों फीचर्स
कार में रियर पार्किंग सेंसर
कार में अधिकतम 24.9 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें Metallic Sizzling Red, Metallic Silky Silver, Metallic Granite Grey, Metallic Speedy Blue, Premium Earth Gold और Solid White छह मोनोटोन कलर ऑफर किए जाते हैं। कार सीएनजी पर 33.85 km/kg की माइलेज देती है। कार में 89 Nm पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिया गया है। कार में ORVMs., डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें