ICC World Cup: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्वकअप से पहले वार्मअप का मुकाबलों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज भारत और इंगलैंड के बीच मुकाबला होना था. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. लेकिन बारिश ने भारत और इंगलैंड दोनो के अरमानों पर पानी फेर दिया. भारत और इंगलैंड के बीच का मुकाबला तेज बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.
मैच हुआ रद्द
— BCCI (@BCCI) September 30, 2023
Update from Guwahati
The warm-up match between India and England has been abandoned due to persistent rain. #TeamIndia | #CWC23 | #INDvENG pic.twitter.com/yl7gcJ8ouf
आपको बता दें भारत और इंगलैंड के बीच आज मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना था. यह मुकाबला गुवहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होना था. वहीं इस मुकाबले में बारिश ने दखल डाल दी जिसके कारण मैच रद्द कर दिया गया. आपको बता दें दोनो ही टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थी. भारत और इंगलैंड दोनो ही विश्व कप की बजबूत टीमों में से एक हैं. भारत जहां एक ओर इस अपने घर में हो rage विश्वकप की ट्रॉफी तीसरी बार जीतना चाहता है तो वहीं इंग्लैंड एकबार फिर से विश्वकप जीत इतिहास रचना चाहता है. आज का यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला था. लेकिन एशिया कप की तरह इस वार्मअप मैच में भी बारिश ने अपना कारनामा कर दिखाया.
ये भी पढ़े: ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगा नीदरलैंड, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
भारत के लिए अच्छी ख़बर

अब भारत का अगला मुकाबला नीदरलैंड के साथ होना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम तैयार दिख रही हैं. लेकिन अगर इस मुकाबले में भी बारिश हो जाती है तो भारत विश्वकप से पहले एक भी वार्मअप मुकाबला नहीं खेल पाएगा. आपको बता दें भारत इस समय लगातार ओडीआई मैचेज खेल रहा है. हाल ही में भारत ने एशिया कप का खिताब जीता उसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों का ओडीआई सीरीज खेला. जिसमे भारत को सफलता मिली. अब भारत की नजर विश्वकप के खिताब के उपर है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें