Free Railway Wifi: भारतीय रेल का सफर हमेशा आनंददायक और किफायती तो रहा ही है. साथ ही ये बहुत सुविधाजनक भी होता है. रेलवे (Railway) स्टेशन पर मिलने वाला मुफ्त वाईफाई इस सफर और ज्यादा अच्छा और मनोरंजक बना देता है. लेकिन अधिकतर लोगों को इस सुविधा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. इसलिए आज हम आपको मुफ्त वाईफाई को शुरू करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं.
ऐसे करें रेलवे स्टेशन Fi Wi शुरू
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वाईफाई सेटिंग खोलें.
2. अब नेटवर्क सर्च करें
3. इसके बाद आपको रेलवायर नेटवर्क चुनना होगा.
4. अब आप railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करें .
5. यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना है
6. अब आपके नंबर पर OTP आएगा.
7. रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस OTP का उपयोग करें.
8.रेलवायर अब आसानी से कनेक्ट हो जाएगा और आप मुफ्त इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं.
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : ये भी जानें : Credit Card के इन फायदों की जानकारी क्यों कभी नहीं देती बैंक, जानें कारण