Skin Care: क्या आप भी चाहती हैं कि, आपका चेहरा किसी एक्ट्रेस की तरह चमके,या फिर बेदाग हो.तो इसके लिए आपको बस ये होममेड फेस पैक लगाना होगा. ये फेसपैक आपके चेहरे पर ग्लो लाएगा.हम बात कर रहे हैं चीकू से बने फेसपैक की.ये आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है.चीकू में पानी की मात्रा अच्छे अमाउंट में होती है.ये आपके चेहरे को अंदर से हाइड्रेट करता है और नमी पहुंचाता है.
चीकू में मौजूद विटामिन सी और ई जैसे पोषक तत्व आपको स्किन की हर समस्या से निजात दिलाते हैं.ये फेसपैक आपकी बेजान त्वचा में जान फूंकता है.तो देर किस बात की तुरंत चीकू से बने फेस पैक को घर पर ट्राई करें और महंगे पार्लर को गुड बॉय कहें.
कैसे बनाएं फेस पैक
चीकू फेस पैक बनाने के लिए आपको चीकू को छिलके के साथ पीस लेना होगा.फिर इसमें थोड़ा कॉफी का पाउडर मिला दें और गुलाब जल डालें.इसे अच्छे से मिक्स कर लें.इस होम मेड पैक को अपने फेस पर लगाएं.जब ये सूख जाएं तो इसे पानी से धो दें.इस पैक का निरंतर इस्तेमाल करने के बाद आपको इसका फर्क कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा.
क्या है इसके फायदे
झुर्रियों से मिलेगी निजात
अगर आप चाहते हैं कि आपको झुर्रियों से निजात मिल जाए तो आपको इस फेस पैक को जरूर ट्राई करना चाहिए. चीकू में विटामिन ई होता है जो चेहरे में कोजेन को बूस्ट करता है.जिससे आपके चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं. ये फेसपैक आपके चेहरे को अंदर से मॉइस्चराइज करेगा और झुर्रियों की लाइन्स को कम करेगा.
पिंपल्स में होता है फायदा
अगर आपको पिंपल्स की समस्या है तो ये फेस पैक आपके लिए है.चीकू में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आपके चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.चीकू आपके चेहरे के डेड सेल्स हटाता है और चेहरे पर निखार लाता है.इसलिए अगर आप बेदाग और चमचमाता चेहरा चाहते हैं तो आपको ये फेसपैक जरूर ट्राई करना चाहिए.
चीकू फेसपैक से होता है स्क्रब
अगर आप अपने चेहरे को अंदर से साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस फेसपैक को जरूर ट्राई करना चाहिए.ये फेसपैक आपके चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब करेगा.जो चेहरे को साफ करने के लिए काफी मददगार साबित होगा.जब आपका चेहरा साफ होगा तो चेहरे पर निखार खुद ब खुद दिखेगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.
ये भी पढ़ें :Weight Loss: अब वजन घटाने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं, जानें वेटलॉस के नायाब तरीके