लाइफस्टाइलHair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज,...

Hair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके,होंगे काले घने और चमकदार बाल

लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है कि, उसके बाल खूबसूरत हों. ऐसे में प्याज का रस आपको बालों की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रामबाण साबित हो सकता है.

-

होमलाइफस्टाइलHair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके,होंगे काले घने और चमकदार बाल

Hair Care Tips: कैसे गंजेपन को दूर करेगा प्याज, बस अपनाएं ये घरेलू तरीके,होंगे काले घने और चमकदार बाल

Published Date :

Follow Us On :

Hair Care Tips: ये रेशमी जुल्फें , ये गाना तो आपने यकीनन ही सुना होगा। हर कोई चाहता है कि उसकी जुल्फें काली और घनी हों.लेकिन जो हमारी लाइफ स्टाइल है उसका सीधा असर हमारे और आपके बालों पर पड़ता है.गंजापन, बालों का झड़ना और डैंड्रफ आजकल आम समस्या है.

लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है कि, उसके बाल खूबसूरत हों. ऐसे में प्याज का रस आपको बालों की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रामबाण साबित हो सकता है.आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिसे अपनाकर आप बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं.

ONION BENIFITS

Hair Care Tips: बालों के लिए क्यों रामबाण है प्याज

गंजापन होगा दू(Baldness will go away)

प्याज गंजेपन को दूर करने में मददगार साबित होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, ऐसे में अगर आप प्याज के रस को अपने सिर पर लगाते हैं तो वो आपके स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है.इससे नए बाल उगने में मदद मिलती है, और बाल घने भी होते हैं..

बालों का झड़ना होगा बंद (Hair Fall Will Stop)

कई बार आप अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए महंगे शैंपू, तेल और हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप प्याज का तेल या प्याज का रस लगाते हैं तो ये आपके बालों को झड़ने से रोकने में मददगार साबित होगा.

समय से पहले नहीं होंगे सफेद (Will Not Turn White Before Time)

आज कल कम उम्र में भी बाल सफेद हो जाना आम बात है. इसके लिए वो मार्केट में आने वाले कई तरह के केमिकल युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप प्याज का रस लगाते हैं तो ये आपके बालों पर एक औषधि की तरह काम करेगा, क्योंकि प्याज में कैटलस नाम का एक एंजाइम पाया जाता है.जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है.

डैंड्रफ होगा दूर(Dandruff Will Go Away)

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है , तो प्जाय आपके लिए फायदेमंद है, प्याज का रस डैंड्रफ को दूर करने में भी मददगार साबित होता है…

प्याज का रस है फायदेमंद
प्याज का रस है फायदेमंद

Hair Care Tips: प्याज को कैसे लगाएं ?

1.प्याज के रस को आप नारियल के तेल के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. अगर आप प्याज को इसके साथ लगाते हैं तो आपको इसका डबल फायदा होगा

2. प्याज के रस को आप नींबू के रस के साथ भी लगा सकते हैं.नींबू में विटामिन सी होता है.इसके साथ लगाने से नए बाल उगते हैं और पुराने बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जाता है.

3. एलोवेरा के बारे में आप तो जानते ही होंगे कि ये कितना फायदेमंद है, अगर आप इसे प्याज के रस के साथ लगाते हैं तो आपके बाल घने और सिल्की होंगे

4. आलू के रस के साथ भी आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं.जिससे बालों की शाइनिंग बरकरार रहती है.

5. प्याज के रस को शहद के साथ मिलाकर लगाने से आपके बाल मजबूत होंगे. इस मिश्रण को लगाने के एक घंटे बाद आप इसे धो लें.        

Disclaimer- इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Yoga For Cancer Patients- कैंसर जैसे जानलेवा रोग,को कैसे भगाएंगे प्राणायाम और योग ?

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Flax seeds Benefits: औषधीय गुणों का खजाना है अलसी,पढ़ें इसके गज़ब के फायदे

Flax seeds Benefits:अलसी में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई,...

आईपीएल से पहले आरसीबी ने कर दिया बड़ा बदलाव, अब इनके हाथों में गई कमान

देश की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में बड़ा उल्ट...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you