लाइफस्टाइलMughlai Paratha Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं बेहद लज़ीज़...

Mughlai Paratha Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं बेहद लज़ीज़ मुगलई परांठा, घरवाले खाकर कहेंगे OMG!

-

होमलाइफस्टाइलMughlai Paratha Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं बेहद लज़ीज़ मुगलई परांठा, घरवाले खाकर कहेंगे OMG!

Mughlai Paratha Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं बेहद लज़ीज़ मुगलई परांठा, घरवाले खाकर कहेंगे OMG!

Published Date :

Follow Us On :

Mughlai Paratha Recipe:पराठा एक ऐसा डिश है जो हर किसी को पसंद है. फिर चाहे वो स्टफड पराठा हो या फिर सादा पराठा, यह एक ऐसी डिश है जिसे आप किसी भी वक्त एंजॉय कर सकते हैं. इसलिए हम आपको पराठे की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. आज हम आपको मुगलई पराठा डिश की रेसिपी बताने जा रहे हैं. आपको इस पराठे का नाम सुनकर नॉर्थ इंडियन खाना लग रहा होगा. लेकिन यह एक बंगाली रेसिपी है और फेमस स्ट्रीट फूड है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Mughlai Paratha Recipe)

2 कप मैदा
1/2 चम्मच बेकिग सोडा
1/2 चम्मच नमक
2 चम्मच तेल
आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
भरावन के लिए

1कद्दूकस की हुई गाजर

1/2 कप बारीक कटी पत्ता गोभी
1/2 कप धनिया पत्ता कटा हुआ
1/2 कप मटर
3 आलू उबाल कर कसे हुए
1 बडी प्याज बारीक कटी हुई
2 चम्मच अदरक लसूूूून का पेस्ट
2 हरी मिर्च कटी हुई
200 ग्राम पनीर कद्दू कस किया हुआ
1/2 चम्मच जीरा
1 चम्मच नमक
1/2 चम्मच लाल मिर्च
1 चम्मच धनिया
1/2 चम्मच हल्दी
1/2 चम्मच जीरा पाउडर
1 चम्मच चाट मसाला
बेसन का घोल बनाने के लिए–
1 कप बेसन
स्वादानुसार नमक
आवश्यकतानुसार पानी
आवश्यकतानुसार तेल परांठे सेकने के लिए

पराठे को गार्निश करने के लिए

1 प्याज़ बारीक कटी हुई
1 टमाटर बारीक कटा हुआ
3-4 चम्मच थोडा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
1 चम्मच चाट मसाला
1/2 कप नमकीन सेव
हरी चटनी
मीठी चटनी
दही

बनाने की विधि

स्टेप 1
एक बरतन में मैदा छान लें .उसमें बेकिग सोडा नमक और तेल डाल कर मिला लें. अब गुनगुने पानी से मैदा को गूँथ लें और ढककर थोडी देर रखें.

स्टेप 2
अब एक कडाई में तेल गरम करें और जीरा डालें. जीरा चटकने लगे तब अदरक लसून का पेस्ट हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर चलाए.

स्टेप 3
प्याज गलाबी होने पर गाजर पत्ता गोभी और मटर डाल कर चलाए.

ये भी पढ़ें:Cucumber Cooler Recipe: घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट रेस्टोरेंट जैसा कुकुंबर कूलर, रखेगा आपको फ्रेश और कूल

स्टेप 4
अब इसमें नमक और हल्दी डाल कर चलाए और ढककर थोडी देर पकाए. जब मटर पक जाए तब आलू और पनीर मिक्स करें.

स्टेप 5
अब मिर्च धनिया जीरा पाउडर और चाट मसाला डाल कर चलाए धनिया पत्ता डाल कर चलाए. भरने के लिए सब्जी तैयार है.इसे ठंडा होने दें.

स्टेप 6
एक बरतन में बेसन और नमक लेकर पानी डाल कर गाढ़ा घोल बनाएं.

स्टेप 7
अब मैदा को मसल कर पेडे बना ले और एक पेडे को बताए अनुसार बेल लें.

स्टेप 8
अब गरम तवे पर परांठे को डाल कर सेके. उपर रंग बदलने पर पलट दे. अब उस पर तेल लगाए और पलट दे.

स्टेप 9
अब इधर भी तेल लगाकर सब्जी फैला दे.फिर अब इस पर थोडा तेल लगाकर पलट दें.अब परांठा तैयार है.

स्टेप 10
अब परांठे को प्लेट में रख कर उसके उपर प्याज टमाटर डालें. हरी चटनी मीठी चटनी दही डालें. हरा धनिया और सेब डाल कर परोसें। मुग़लई परांठा तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Whatsapp new feature: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए आया ये गजब का फीचर, चैटिंग का मजा हो जाएगा दोगुना

Whatsapp new feature: मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप...

Flax seeds Benefits: औषधीय गुणों का खजाना है अलसी,पढ़ें इसके गज़ब के फायदे

Flax seeds Benefits:अलसी में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई,...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you