Skin Care: सर्दियों में चेहरे पर कई तरह की समस्या हो जाती हैं.ऑयली खाना शरीर के साथ साथ हमारे फेस को भी खराब करता है.चेहरे पर कई बार पिंपल्स निकल आते हैं.इतना ही नहीं डार्क सर्कल और पिग्मेंटेशन की समस्या से भी दो चार होना पड़ता है.वैसे तो कई तरह के घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप अपने फेस को ग्लो दे सकते हैं,लेकिन तुलसी से बना एंटी बैक्टीरियल फेस पैक आपको चमचमाता और ग्लोइंग फेस देगा.
तुलसी में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और व्हाइटनिंग गुण होते हैं. ये पिंपल्स से छुटकारा दिलाते हैं.तो चलिए जानते है क्या हैं इसके फायदे.आप इसे कैसे बना सकते हैं.
कैसे बनाएं फेस पैक
तुलसी(Tulsi) के फेस पैक को बनाने के लिए इसकी पत्तियों को पीस लें. इसके पेस्ट में आप गुलाब जल और एलोवेरा मिला सकते हैं.इसके बाद इस पैक को आप अपने फेस पर लगा लें.जब ये पैक सूख जाए तो इसे आप पानी से धो दें.आप को पहले ही दिन अपनी स्किन बेहतर दिखने लगेगी.आप चाहें तो आप इस पैक में थोड़ी हल्दी भी मिला सकते हैं.जो आपके चेहरे पर निखार लाएगा.
क्या क्या हैं इसके गुण ?
एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर
तुलसी का फेस पैक एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है.ये आपके पिंपल्स को कम करता है और साथ ही दाग और धब्बों को भी खत्म करता है.इस पैक को लगाने से स्किन में अंदर से ग्लो आता है.
स्किन पोर्स को अंदर से करता है साफ
तुलसी का फेसपैक लगाने से आपके स्किन के पोर्स अंदर से साफ होते हैं.इसे लगाने से गुलाबी निखार आता है.तुलसी का फेस पैक ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है.अगर आप चाहते हैं ये फेस पैक आपके पोर्स को खोलें तो इसके लिए आपको इस पैक से थोड़ी देर मसाज करना होगा.
ऑयली स्किन के लिए रामबाण
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको तुलसी का फेसपैक जरूर लगाना चाहिए.ये ऑयली स्किन के लिए रामबाण है.ये फेसपैक आपको ऑयली स्किन की समस्या से निजात दिलाएगा.
दाग-धब्बे होते हैं कम
चेहरे में अक्सर डार्क सर्कल हो जाते हैं.इतना ही नहीं एक्ने के बाद कई बार दाग रह जाते हैं.इस पैक को लगाने से आपकी स्किन की डेड सेल्स साफ हो जाती है.लगातार इस पैक को लगाने से आपको बेदाग चेहरा मिलता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें :Mustard oil: सावधान ! कहीं मिलावटी सरसों के तेल से तो नहीं हो रही आपकी सेहत खराब, जानें असली तेल पहचानने का तरीका