coffee Ice cubes :चेहरे पर कॉफी आइस क्यूब्स अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा को नई जान मिल जाती है. मेकअप प्राइमर से लेकर चिकबोंस को आकार देने के लिए आइए क्यूब्स का इस्तेमाल मेकअप आर्टिस्ट करते हैं. जिसे सेलिब्रेटीज अपने चेहरे पर करना पसंद करते हैं. अगर आप भी चेहरे की डलनेस और त्वचा के थकान को दूर करना चाहते हैं. आप भी कॉफी आइस क्यूब्स का इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं इसके इस्तेमाल का सही तरीका –
कॉफी स्किन टिश्यूज को रिपेयर करने में मदद करता है. कॉफी का इस्तेमाल करने से चेहरे की ब्राइटनेस बढ़ती हैं. चमकदार स्किन के लिए कॉफी स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉफी स्क्रब बनाने के लिए कॉफी, ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑयल को मिला लें. इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें. सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें. इससे चेहरे पर चमक देखने को मिलेगी.तो चलिए जानते हैं कॉफी आइस क्यूब बनाने और उपयोग का सही तरीका-
कॉफी आइस क्यूब की आवश्यक सामग्री
ऑर्गेनिक कॉफी और आइस ट्रे
कॉफी आइस क्यूब बनाने की विधि –
सबसे पहले 1 कप गर्म पानी करें। इसके बाद 3 चम्मच गर्म पानी में कॉफी डाल दें। इसके बाद उसे ठंडा होने दें.
कॉफी पैक ठंडा होने के बाद आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें.
ऐसे करें इस्तेमाल (Coffee Ice cubes)
क्यूब्स जम जाने के बाद आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें इसके बाद आइस क्यूब को सर्कुलर मोशन में घुमाएं.
आइस क्यूब बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती है इसलिए खत्म होने तक क्यूब को घुमाते रहें.
10 मिनट फेस को ऐसा ही रहने दें और लेट जाएं.
इसके बाद साफ पानी से धो लें.
कॉफी आइस क्यूब लगाने के फायदे
स्किन टाइट करने में मदद करता है.
ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.
आंखों की सूजन कम होती है.
मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स से पिंपल और मुंहासे कम करने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें:Skin Care : सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी फायदेमंद है ये जामुन के बीज, शीशे जैसा खिल उठेगा चेहरा, जानें