Magnite Geza Edition : हाल ही में जापानी कार कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में नया गेजा एडिशन (Magnite Geza Edition) लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद से ही यह कार ग्राहकों का दिल जीत रही है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदना चाह रहे हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना जरूरी है. चलिए बिना देर किए इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं….
Magnite Geza Edition : फीचर्स
बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें नौ इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलैस कनेक्टिविटी के साथ आती है. साथ ही बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें जेबीएल के प्रीमियम स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइटिंग, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ गाइडलाइंस, बीज कलर की सीट्स आदि मौजूद है.
Magnite Geza Edition : इंजन
कंपनी की ओर से गेजा एडिशन में सिर्फ एक ही इंजन का विकल्प दिया गया है. इसमें एक लीटर पेट्रोल नॉन टर्बो इंजन मिलता है. जिसके साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है. इस इंजन से एसयूवी को 72 पीएस और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. वही यह 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है.
इन रंगों में आती है यह
बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कार की प्राइस 7.39 लाख रुपये रखी गई है. वही, गेजा एडिशन मैग्नाइट को ब्लेड सिल्वर, फ्लेयर गार्नेट रेड, स्ट्रॉम वाइट, सैंडस्टोन ब्राउन और ऑनिक्स ब्लैक जैसे रंगों के साथ पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें : Bajaj Qute EV : जल्द ही मार्केट में जलवा बिखेड़ने आ रही बजाज की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें खसियत