Sindhi Koki Recipe:अक्सर सुबह के नाश्ते में कुछ हल्का खाने का मन करता है. कुछ ऐसा जो टेस्टी हो और लाइट भी और सेहत के लिए भी फायदेमंद हो. मगर कोई ऐसी डिश ढूंढना कितना मुश्किल है, जो हेल्दी होने के साथ- साथ लाइट और टेस्टी भी हो. मगर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसी खास रेसिपी जो आप सुबह कि चाय के साथ बिना किसी गिल्ट के एंजॉय कर सकते हैं.अक्सर सुबह के नाश्ते में कुछ हल्का खाने का मन करता है. कुछ ऐसा जो टेस्टी हो और लाइट भी और सेहत के लिए भी फायदेमंद हो.
मगर कोई ऐसी डिश ढूंढना कितना मुश्किल है, जो हेल्दी होने के साथ- साथ लाइट और टेस्टी भी हो. मगर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसी खास रेसिपी जो आप सुबह कि चाय के साथ बिना किसी गिल्ट के एंजॉय कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि बारे में –
ये भी पढ़ें :Snacks For Monsoon:मानसून में कुछ चटपटा खाने का है मन तो घर पर झटपट बनाएं ये लाजवाब स्नैक्स, पढ़ें रेसिपी
आवश्यक सामग्री (Sindhi Koki Recipe)
2 कप गेहूं का आटा
1 प्याज़, बारीक़ कटा हुआ
2 हरी मिर्च, बारीक़ कटी हुई
1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
1 टीस्पून धनिया पाउडर
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टीस्पून काली मिर्च
½ टीस्पून हल्दी
2 टेबलस्पून हरी धनिया पत्ती
2 टेबलस्पून घी
नमक, स्वादानुसार
पानी आवश्यकतानुसार
बनाने की विधि
एक बाउल में गेहूं का आटा, लहसुन-अदरक, प्याज़, हरी धनिया सहित सभी मसालों डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
घी को मेल्ट करें और डालकर अच्छी तरह से मोयन दें.
अब उसमें पानी डालें रोटी के आटे से थोड़ा कड़ा गूंध कर तैयार करें.
अब मीडियम हाई फ़्लेम पर पैन गर्म करें.
आटे से लोई लें और एक मोटे पराठें की थिकनेस जैसा बेल लें.
अब उसे पैन पर डालें.
दोनों तरफ़ पलटते हुए घी लगाकर कुरकुरा होने तक सेंकें. सेंकते समय इसमें चाकू की मदद से छेद करें.
इसी तरह से सभी कोकी को बनाकर तैयार करें.अब इसे चाय के साथ सर्व करें.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें